BY URMI RUMI

Viksit India

The idea for this book emerged during a discussion between Ganesh and Urmi after a meeting of entrepreneurs in Pune. In reality, we could not
be more different. Ganesh is a busy corporate executive, spending more time on planes than on the ground, and is involved in Boards, consulting, and social ventures. Urmi is a poet, cycling enthusiast, and a deep thinker about people and possibilities. What we share in common are two things — the joy of writing and the love of our country, not necessarily in that order. Ganesh is the author of fourteen previous books and a thinker and writer on national and global issues. He is also fond of reading prose and poetry and writing limericks.
Urmi is a passionate thinker and communicator, has contributed to two previous books and enjoys reading and writing Hindi poetry. It is this heady mix of English prose and limericks, along with Hindi poetry, that has found expression in this book about India. The idea of “Viksit Bharat,” first espoused by Prime Minister Modi and the Government a few years ago, has captured the imagination of many. While some remain skeptical about India becoming a truly developed nation in the foreseeable future, both of us are “dangerous optimists” — we believe that we, as a nation, have what it takes to prove the naysayers wrong and walk the path to truly developed status. This book offers pointers on how to get there. We hope you enjoy the read!

Hi! I’m Urmi

When you say introduce yourself, I feel a little intimidated: how to do this without sounding too full of oneself? I’ve been raised by a very strong woman who was against blowing your own trumpet. Real compliment comes when there is no vested interest. The real success is when people give credit without being compelled to. So, here goes a pokerfaced writeup of what I am in third person, without the intent to boast.
READ MORE...

Urmi Darshan Rathod or Urmi Rumi is a resident of Pune but still soulfully attached to the hometown of Bhopal, Madhya Pradesh. Born in Puddhucherry where her father was stationed at that time, at JIPMER as a Dcotor, she grew up in Bhopal where the family eventually settled. Schooled at St. Joseph’s Convent, she went to Sarojini Naidu Govt Girl PG College for her bachelors in Advertising and MBA at Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication. Worklife started at 94.3 MY FM as a radio presenter. After that, Urmi did multiple stints as a Copywriter at agencies. She was actively involved with Akashwani and Doordarshan for various poetry recitations and anchoring of shows. Also did anchoring for live shows of Culture department of Madhya Pradesh. Writing content since the last 14 years – blogs and articles, marketing content for clients and agencies; a kindle poem books, 2 story collections and a poetry collection now for her soul. Urmi also teaches at various institutions – advertising and marketing communication, her subjects of MBA. Urmi is a mother to a baby girl and a girl dog.

PUBLISHED BOOKS

BEST SELLERS

HAPPY READERS

Other Books

DRAMA QUEEN

Friendship is a relationship that is the most expansive. It is amazing and amusing. This is the only relationship that you choose completely, from a young age. It doesn’t matter who your friend is, where are they from or what they do. Its special, but whats even more special is the friendship between two women. It has all the shades of love, respect, support and even motherhood. Not just the good parts, it also has the grey shades of jealousy, inferiority complex and resentment… but still, this entire universe of emotions is worth exploring, a horizon full of unique surprises. Sometimes even two female relatives are friends, like two sisters, or family members. It’s so familiar and yet so unexplored. It’s quite boundless. They say a woman is another woman’s enemy – but it isn’t just that. Its beyond everything.

Chhod Akela Fir Jao

In all these years, something that’s not changed much is the life of an average Indian female. She has all the exposure, all the opportunity, education and upbringing, but be it the workplace or the new home she marries into, she is always #2 and still faces discrimination and demeaning behaviour. How can something so basic as a human right be so tough to attain, and nearly impossible until she fights for it? These stories highlight the journey of 7 different women who stand up to this misbehaviour in their own way, demolishing patriarchy one small or big step at a time, with the voice of the will to survive with dignity being the loudest!

Tu Aag Hai

If you have a deep relationship with pain And still The will to live won’t die down…
It means you really are alive, you live. The source of poetry is pain. Rishi Valmiki was so moved by the cries of the Kronch bird on losing her mate, that it hit him right in the feels.. and so was born the first poem.
A poem originates in the deep abyss of the heart first. Something touches the right chords, bores deep into the soul. It takes root there, and begins feasting on the fragments of your soul, slowly. The words get smeared with your blood, sweat and tears, it grows. And then it takes birth after a long labour of thought. This book isn’t some poems. If you look at the titles closely, they make up a story. The labour is borne again and again and the child, the poetry is created from my very soul. They are everyone’s story, the story of life itself. Also, a celebration of the vividity of life.

Revank

नई किताब ‘ रेवांक ‘ अब amazon पर लाइव हो चुकी है।
Editor/Co-author के रूप में पहला अनुभव बहुत सुखद और सुंदर रहा। मैं अकेले तो इस तरह का कुछ पक्का नहीं लिख पाती, दुर्गेश जी के कारण ही संभव हो सका। बहुत से घंटे हमने जिरह में बिताए, ये ऐसे होना चाहिए, नहीं होना चाहिए, आगे ये होगा या क्या होगा… तालमेल बिठाते हुए आगे बढ़ना, एक अच्छी टीम की तरह काम करना नया अनुभव रहा।
एक पौराणिक नगर, जो समय और इतिहास की परतों के तले विलीन हो गया, लेकिन उस ऊर्जा का अस्तित्व नहीं मिट पाया जो राज्य के प्रति उस नगर के प्रति समर्पित थी। क्या छिपा है उन पुरानी इमारतों के गर्भ में? षड्यंत्र, देशप्रेम, परालौकिक और पौराणिक रंग लिए हुए, पेश है: रेवांक

“स्नेहा को खुद का जीवन एक बोझ लगता था। खुद की ज़िन्दगी की परेशानियां बड़ी लगती थीं। लेकिन ये बिन बाप की लड़की, बचपन से लेकर जवानी तक, केवल संघर्ष! कहते हैं, अपनी परेशानियां बड़ी लगें तो दूसरों के साथ उनकी तुलना कर लो। अगर कहा जाये कि किसी से अपनी परेशानियां एक्सचेंज कर लो तो तुम्हें इच्छा भी न होगी। दूसरों के आगे छोटी लगने लगेंगी अपनी परेशानियां। गौरगोपाल दास ने कहा है न, ज़िन्दगी किसी को नहीं छोड़ती।”

पत्नी चाहिए जो सुन्दर दिखे, प्रस्तुतिकरण ज़ोरदार हो उसका, प्रभाव छोड़े। दिमाग विमाग का कोई ख़ास रोल नहीं होता। दिमाग साधारण हो तो चल जाता है, रूप में कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं चाहिए। वो ऐसी हो जो चार आदमियों के सामने लाने ले जाने में अच्छी दिखे, बस। और आदमी की बराबरी या उस से बेहतर करियर या उपलब्धियां? वो तो भैया भूल ही जाओ। औरत न हुई, डिनर सेट हो गयी। दिखावा करो और धो पोंछ के फिर से शोकेस में सजा दो।

तू नहीं नरम, तू नहीं अबल
जो नहीं तेरा या तेरे लिए उसे बदल
दरवाजे बंद नहीं तेरे, विकल्प खत्म नहीं तेरे
तू तप जा इतनी कि धधक उठे सकंल्प तरेे

तू क्या थी, तू कौन है?
क्यों इतनी गमु तू क्यों मौन है
मैं नहीं कह रही भिड़, झगड़ ले
लेकिन छीनता हो स्वत्व कोई तो तू भी निपट ले

What reader says about me

राजीव बर्नवाल
ऊर्मि रूमी जी के लेखन में एक अलग बात है । जिस तरह बड़ी सहजता से वह मानवीय भावनाओं का वर्णन करती है वह उनकी कहानियों को और भी जीवंत कर देता है। दोस्ती पर लिखी हुई उनकी कहानियाँ मार्मिक है और संपूर्ण रूप से आपको अपनी दुनिया में ले जाति है । ऊर्मि जी को उनकी इसे किताब के लिये मेरी अनंत शुभकामनाएं।

राजीव बर्नवाल
फ़िल्म निर्देशक
वध (नेटफ्लिक्स)
जहानाबाद (सोनी लिव)

सतलज राहत
मुझे खालिस पाठक माना जा सकता है ..क्योंकि इन कहानियों की लेखिका को एक दशक से पढ़ता रहा हूं …. किताब के जरिए ही उनसे और उनके किरदारों से मुलाकात हुई है ….किरदारों का विस्तार .. कहानीकार की संवेदनशीलता को पाठक के सामने ऐसे बेनकाब कर देता है .की …पाठक और कहानीकार इकाई बन जाते हैं … वैसे तो उर्मी से मेरा रिश्ता पिछले 10 _ 15 साल की घेराबंदी करता है लेकिन “छोड़ अकेला फिर जाओ” पढ़ कर महसूस हुआ के अभी तक उसको समझने में मैं उसकी तस्वीरों और उसके पोस्ट का जो सहारा ले रहा था वो नाकाफी था .. उसकी सोच में वुसअत है … उसके किरदार असली हैं और उसकी कहानी सच्ची है … मेरी ज़ाती कैफियत का आलम कुछ ऐसा है के जैसे एक किताब कंठस्त करने वाले ने एक जुग बीतने के बाद उस किताब की भाषा का ज्ञान लिया हो .. और अपने स्मरण सुमरन का अर्थ जानकर ज्ञानी बन गया हो … विराह की दुआ मांगने वाली इस दौर की लेखिका उर्मी को मेरी तरफ से खूब मुबारकबाद ……

सतलज राहत
20 जून 2022
इंदौर , म. प्र.

डॉ. सुनीता पाठक

संत हंस गुन गहहि पय परिहरि बारि विकार

उर्मि रूमि जीवन और समाज की संवेदनाओं को अपनी कहानियों के माध्यम व्यक्त करती आ रही हैं। एक संवेदनशील हृदय के साथ साथ एक सजग चिंतक के विवेक से निरंतर परिचालित रहने वाली कथाकार है। कहानियों की विषयवस्तु कुछ भी हो उसके भीतर से सामाजिक हित चिंतन की, सकारात्मकता की एक अविच्छिन्न सलिला सदैव वहमान है। ‘उर्मि रूमि’ एक प्रखर तेजस्विनी लेखिका हैं। स्वाभाविक रूप से अपनी ऊर्जा और तेजस्विता की धार के साथ अपनी सहज मानवीय संवेदना का संयोजन कर इन्होंने ये कहानियाँ लिखी हैं। मैं उर्मि का इस कथासंग्रह ‘ड्रामा क्वीन’ के प्रकाशन के अवसर पर अभिनंदन करती हूँ । विश्वास है कि यह संग्रह पाठकों के बीच अत्यन्त लोकप्रिय सिद्ध होगा। कामना है कि लेखिका इसी तरह अपने सृजन धर्म एवं सृजन धर्म के प्रति इसी निष्ठा से निरंतर गतिशील रहें!

डॉ. सुनीता पाठक
बेंगलोर
16/4/2023

डॉ. गणेश नटराजन
बचपन में झारखंड के एक गांव में अकेलेपन में बीते मेरे दिनों की एक बार-बार लौटने वाली याद है – भीड़ का डर। मुझे एक बल्ला, एक गेंद और एक दीवार के साथ छोड़ दीजिए, और मैं घंटों “वॉल क्रिकेट” खेलते हुए काल्पनिक टेस्ट मैच रच सकता था। जब मैं एक इंजीनियरिंग कॉलेज के व्यस्त कैंपस में पहुंचा, तब भी एक अकेले, अंतर्मुखी व्यक्ति की छवि मेरे साथ बनी रही। बड़ी भीड़ से बचते हुए, मैं चुनिंदा और उतने ही शांत दोस्तों के छोटे समूह में ही सिमटा रहा।

आज जब लोग मुझे एक सफल बिजनेस और सोशल एंटरप्रेन्योर के रूप में देखते हैं, जो बातचीत के केंद्र में रहना पसंद करता है और किसी बड़ी पार्टी में किस्से सुनाने वाला बन जाता है, तो वे यकीन नहीं कर पाते कि यह बदलाव 1991 में तब शुरू हुआ जब मुझे एपटेक (APTECH) का सीईओ बनने की जिम्मेदारी मिली। काम और घर दोनों जगह, सहकर्मियों, ग्राहकों, लाभार्थियों और अन्य भागीदारों के साथ निरंतर संपर्क में रहने से मेरा खुद को लेकर नजरिया बदल गया – और मुझे इसका कभी पछतावा नहीं हुआ।

उर्मि की किताब में उन लोगों की कहानियां बहुत ही सहज और ईमानदारी से सामने आई हैं, जो अपने द्वारा न चुने गए माहौल में असहज महसूस करते हैं। जब लोग ऐसी परिस्थितियों में चमकने की कोशिश करते हैं, जहां वे स्वाभाविक रूप से सहज नहीं होते, तो उनमें अक्सर “इंपोस्टर सिंड्रोम” देखने को मिलता है। मेरा अनुभव यह कहता है कि जब लोग अपने सामाजिक परिवेश से भिन्न कार्यस्थल में प्रवेश करते हैं, तो वे अक्सर अपने आरामदायक खोल में सिमटने लगते हैं। मगर वे लोग सफल होते हैं, जो यह पहचानते हैं कि यह उनका स्वाभाविक माहौल नहीं है, फिर भी उसमें ढलने और नेतृत्व करने का प्रयास करते हैं।

चाहे आप कार्यस्थल पर हों या किसी सामाजिक आयोजन में, यदि वह माहौल आपके लिए असामान्य या असहज है, तो खुद से पूछिए कि क्या आप उसका हिस्सा बनना चाहते हैं। यदि हां, तो आवश्यक बदलाव करने का प्रयास करें – और फिर आप कभी असंतुष्ट नहीं रहेंगे।
आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!

डॉ. गणेश नटराजन
चेयरमैन, 5F वर्ल्ड और लाइटहाउस कम्युनिटीज फाउंडेशन

मानस भरद्वाज
उर्मि का लेखन मन के भीतर की कई तह को छूता है। वो जितना लिखा हुआ है उससे ज्यादा हमें दो शब्दों के बीच में मौजूद खाली जगह में ढूंढना होता है ।
बेहद सारी परतों के बीच से उर्मि के किरदार निकलते हैं । हम एक परत हटाते हैं तो भावभूमि की एक दूसरी परत सामने आ जाती है ।
जबकि फिजिकल स्पेस में कहानी उतनी ही होती है जितनी लिखी हुई है कागज पर ।
ये उर्मि के लेखन का जादू है और हासिल भी ।

उर्मि को आप अगर सिर्फ उतना पढ़ना चाहते है जितना लिखा हुआ है तो आप एक पाठक के तौर पर असफल हो जायेंगे ।
आपको समंदर की कई लेयर्स में गोता लगाना ही पड़ेगा ।
कहीं पर पानी ज़्यादा ठंडा होगा । कहीं कम ठंडा और कहीं पर जीवित रहने के लिए बिल्कुल माकूल होगा ।

उर्मि का लेखन परतों के पीछे देखने की शक्ति पैदा करने वाला लेखन है । उर्मि इस मामले में जादुई है कि वो अपने लेखन के द्वारा जितना दिखाती है उतना ही छुपाती भी है । हमें जो नहीं लिखा है वही पढ़ना होता है उर्मि के लेखन में ।

मानस भरद्वाज

Services

Schedule an Event

jiya943@gmail.com

WhatsApp

+91 7020568224

Contact

+91 8698005544

Designed by Swayambhoo Infotech | Powered by URMIRUMI.


Fatal error: Uncaught ErrorException: md5_file(/home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-content/litespeed/css/6e911e9aa8e7069b0410d90326d52fa0.css.tmp): Failed to open stream: No such file or directory in /home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-content/plugins/litespeed-cache/src/optimizer.cls.php:149 Stack trace: #0 [internal function]: litespeed_exception_handler() #1 /home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-content/plugins/litespeed-cache/src/optimizer.cls.php(149): md5_file() #2 /home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-content/plugins/litespeed-cache/src/optimize.cls.php(837): LiteSpeed\Optimizer->serve() #3 /home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-content/plugins/litespeed-cache/src/optimize.cls.php(333): LiteSpeed\Optimize->_build_hash_url() #4 /home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-content/plugins/litespeed-cache/src/optimize.cls.php(264): LiteSpeed\Optimize->_optimize() #5 /home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-content/plugins/litespeed-cache/src/optimize.cls.php(225): LiteSpeed\Optimize->_finalize() #6 /home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(324): LiteSpeed\Optimize->finalize() #7 /home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-includes/plugin.php(205): WP_Hook->apply_filters() #8 /home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-content/plugins/litespeed-cache/src/core.cls.php(459): apply_filters() #9 [internal function]: LiteSpeed\Core->send_headers_force() #10 /home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-includes/functions.php(5471): ob_end_flush() #11 /home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(324): wp_ob_end_flush_all() #12 /home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(348): WP_Hook->apply_filters() #13 /home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action() #14 /home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-includes/load.php(1304): do_action() #15 [internal function]: shutdown_action_hook() #16 {main} thrown in /home/mdqxwhci/domains/urmirumi.com/public_html/wp-content/plugins/litespeed-cache/src/optimizer.cls.php on line 149